Type Here to Get Search Results !

Hockey World Cup: भारत को तैयार करेंगे नीदरलैंड के दो पूर्व दिग्गज, ड्रैगफ्लिकिंग और गोलकीपिंग की देंगे कोचिंग

Hockey World Cup: भारत को तैयार करेंगे नीदरलैंड के दो पूर्व दिग्गज, ड्रैगफ्लिकिंग और गोलकीपिंग की देंगे कोचिंग


Image Credit: Twitter/Indian Team

अटलांटा (1996) और सिडनी ओलंपिक (2000) का स्वर्ण जीतने वाले नीदरलैंड के दिग्गज डै्रग फ्लिकर ब्राम लोमांस और गोलकीपिंग कोच डेनिस वान डि पोल भुवनेश्वर और राउरकेला में 13 जनवरी से शुरू होने वाले विश्व कप के लिए भारतीय खिलाडिय़ों को तैयारियां कराएंगे।

हॉकी इंडिया ने 33 खिलाड़ियों को तैयारियों के लिए बेंगलुरु बुलाया है, जहां 14 से 20 दिसंबर तक विशेष ड्रैग फ्लिकंग और गोलकीपिंग शिविर लगाया जा रहा है। 27 दिसंबर को भारतीय खिलाड़ी राउरकेला के लिए रवाना होंगे।

2019 में भी आए थे वान डि पोल


2019 में भी हॉकी इंडिया ने डेनिस वान डि पोल को बेंगलुरु गोलकीपिंग कोचिंग के लिए आमंत्रित किया था, जिसका काफी फायदा मिला था। भारतीय टीम के ऑस्ट्रेलियाई कोच ग्राहम रीड का कहना है कि विश्व कप से पहले ड्रैगफ्लिकंग और गोलकीपिंग का दिग्गजों की अगुवाई में शिविर काफी फायदेमंद रहेगा।

इससे हमारे ड्रैग फ्लिकर और गोलकीपरों को विश्व कप से पहले न सिर्फ नई धार मिलेगी बल्कि रणनीति बनाने में मदद मिलेगी। शिविर के लिए गोलकीपर पीआर श्रीजेश, कृष्ण बहादुर पाठक, ड्रैग फ्लिकर हरमनप्रीत सिंह, वरुण कुमार, जुगराज सिंह, अमित रोहीदास, मनप्रीत सिंह, विवेक सागर प्रसाद, मंदीप सिंह, ललित उपाध्याय जैसे खिलाड़ियों को बुलाया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.