WPL 2024: जेमिमा रोड्रिग्स और जेस जोनासेन की बदौलत दिल्ली कैपिटल्स ने मुंबई इंडियंस को 29 रन से हरा दिया. दिल्ली की ये टूर्नामेंट में लगातार तीसरी जीत है.
जमाइमा का पहला अर्धशतक
लैनिंग और जेमिमा ने इसके बाद बड़े शॉट्स खेलने शुरू कर दिए और 114 रन तक टीम का स्कोर पहुंचा दिया. लैनिंग हालांकि आउट हो गईं. पूजा वस्त्राकर ने उन्हें पवेलियन भेजा. लैनिंग 38 गेंद पर 6 चौके और 2 छक्के लगा 53 रन बना आउट हुईं. लेकिन इसके बाद जेमिमा ने चौके- छक्के की बरसात कर दी और 33 गेंदों पर 69 रन ठोक टीम के स्कोर को 192 रन तक पहुंचा दिया. ये बल्लेबाज अंत तक आउट नहीं हुई और अपनी पारी में 8 चौके और 3 छक्के लगाए..
- WPL 2024: दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने जीत की हैट्रिक लगा दी है.
- WPL 2024: दिल्ली ने मुंबई इंडियंस को 29 रन से हरा दिया
लैनिंग- जेमिमा का धांसू खेल
दिल्ली की टीम ने पहले बल्लेबाजी की और 4 विकेट गंवाकर कुल 192 रन बनाए. इसके जवाब में मुंबई की टीम 8 विकेट के नुकसान पर 163 रन बनाकर ढेर हो गई. दिल्ली की पारी की बात करें तो ओपनिंग के लिए टीम की कप्तान मेग लैनिंग और शेफाली वर्मा आईं. दोनों ने टीम को तेज शुरुआत दी और 5वें ओवर में ही 48 रन पूरे कर लिए. लेकिन तेजी से रन बनाने के चक्कर में शेफाली वर्मा 12 गेंद पर 28 रन बनाकर शबनीम इस्माइल का शिकार हो गईं.
अपनी पारी में शेफाली में कुल 4 चौके और 2 छक्के लगाए. शेफाली के पवेलियन लौटने के बाद क्रीज पर एलिस कैप्सी आईं और उन्होंने 79 रन तक लैनिंग का साथ दिया. लेकिन हेले मैथ्यूज ने उन्हें 19 रन पर क्लीन बोल्ड कर दिया.
फेल रहीं मुंबई इंडियंस की बल्लेबाज