WPL 2024: स्मृति मांधना और एलिस पेरी के शानदार प्रदर्शन की बदौलत बैंगलोर की टीम ने यूपी वॉरियर्ज को 11वें मैच में 23 रन से हरा दिया है. ये बैंगलोर की तीसरी जीत है.
![]() |
Source: WPL 2024 Google.com |
मांधना- पारी की बवाल पारी
बैंगलोर की ओपनिंग जोड़ी ने टीम के लिए अच्छी शुरुआत दी. स्मृति मांधना और सब्बीनेनी मेघना के बीच ओपनिंग विकेट के लिए 51 रन की साझेदारी हुई. लेकिन 28 रन बना मेघना आउट हो गईं. मांधना घांसू फॉर्म में थीं और उन्होंने 50 गेंद पर 10 चौके और 3 छक्के की मदद से 80 रन ठोक डाले. लेकिन असली कमाल रिचा घोष ने किया जिन्होंने 10 गेंद पर 2 चौके और 1 छक्के की मदद से नाबाद 21 रन ठोक दिए.
इसके बाद एलिस पेरी की बारी आई और इस बल्लेबाज ने 37 गेंद पर 58 रन ठोके. अपनी पारी में इस बल्लेबाज ने 4 चौके और 4 छक्के लगाए. पेरी ने इस दौरान एक ऐसा छक्का भी लगाया जिसने मैन ऑफ दी सीरीज अवॉर्ड में मिलने वाली कार का शीशा तोड़ दिया.
हीली की पारी गई बेकार
यूपी की तरफ से 199 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कप्तान एलिसा हीली और किरण नवगिरे ने टीम के लिए अच्छी शुरुआत दी और पहले विकेट के लिए 47 रन बनाए. लेकिन सोफी डिवाइन के ओवर में किरण 18 रन बनाकर आउट हो गईं.
चमारी अथापथु, ग्रेस हेरिस और श्वेता सेहरावत भी खास नहीं कर पाईं और कोई भी बल्लेबाज कप्तान हीली का साथ नहीं दे पाई. आरसीबी की गेंदबाज पूरी तरह हावी दिखीं. लेकिन इसके बाद दीप्ति शर्मा ने कप्तान हीली का साथ दिया और टीम के स्कोर को 113 रन तक पहुंचाया.
स्टोरी हाइलाइट्स:
- WPL 2024: आरसीबी की टीम ने तीसरी जीत हासिल कर ली है
- WPL 2024: बैंगलोर की टीम ने यूपी वॉरियर्ज को 23 रन से हरा दिया