![]() |
Image Credit: BCCI Domestic |
● लाल गेंद के मैच में मचा रहे हैं तबाही, गेंदबाजो के लिए काल साबित हो रहे हैं यशस्वी जयसवाल:
पिछले सीजन रणजी ट्रॉफी में यशस्वी जयसवाल ने 16 मैच खेला था. तीनों मैचों में उनका एक एक शतक था. हाल ही में खेलेगा दिलीप ट्रॉफी में दो बड़े दोहरे शतक शामिल हैं. पिछले महीने खेले गए बांग्लादेश ए सीरीज में अपने पहले ही ए लिस्ट के कैरियर में उन्होंने शतक जमाया.
और इस बार के रणजी ट्रॉफी सीजन में भी उनका यह शानदार लाजवाब फॉर्म बरकरार रहा उन्होंने हैदराबाद के खिलाफ ताबड़तोड़ 27 चौकों और 1 छक्कों की मदद से 164 रन बनाए.
● यशस्वी जयसवाल जल्द तोड़ सकते हैं टीम इंडिया का दरवाजा:
शानदार फॉर्म में चल रहे यशस्वी जयसवाल बहुत जल्द टीम अपने लिए टीम इंडिया का दरवाजा खोल सकते है. यशस्वी जयसवाल पिछले सीजन रणजी ट्रॉफी में 83 के औसत से कुल 498 रन बनाए थे. जिनमें तीन शतक शामिल था, उन्होंने पिछले सीजन के रणजी ट्रॉफी सेमीफाइनल में दोनों पारियों में शतक लगाया था. और इस साल के दिलीप ट्रॉफी में 99 की औसत से 497 रन बनाए थे जिनमें फाइनल्स में डैडी हंड्रेड 265 रन शामिल है.
अब तक यशस्वी जयसवाल ने प्रथम श्रेणी के 18 पारियां खेले हैं और इन 18 पारियों में कुल 1397 रन बनाया है जो कि अद्भुत है.
Writing by: Satish Kumar