● ऐसा रहा मैच का पूरा हाल:
भारतीय टीम ने टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलियाई टीम को बल्लेबाजी का आमंत्रण दिया ऑस्ट्रेलियाई टीम की शुरुआत खराब रही शानदार फॉर्म में चल रही बेथ मूनी सिर्फ 2 रन बनाकर अंजलि की गेंद पर बोल्ड हो गई. फीब लिचफील्ड ने 1 चौकों की मदद से 11 रन बनाकर दीप्ति शर्मा के गेट पर स्टंप हो गई.
पिछले दो मैचों में अर्दशतक लगाने वाली एलिस पैरी अच्छे रंग में दिख रही थी. उन्होंने चौके से खाता खोला लेकिन देविका वैद्य ने उन्हें हरलीन के हाथों कैच कराकर भारत को बड़ी सफलता दिलाई. पैरी ने 14 गेंद में 18 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया ने 10वें ओवर में 67 रन पर चार विकेट गंवा दिए थे.
● भारत की पारी का हाल:
लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने स्मृति मांधना (चार) को पारी की चौथी ही गेंद पर गंवा दिया. शेफाली भी रंग में नहीं दिखी और 13 रन बनाने के बाद गार्डनर का शिकार बन गईं. हरलीन देओल को प्रमोशन मिला और वह नंबर तीन पर खेलने आईं. उन्होंने चार चौके और एक छक्के की मदद से तेजी से रन जुटाए लेकिन रनआउट होने से उनकी पारी 24 रन पर ही ठहर गई. कप्तान हरमनप्रीत कौर 12 रन बनाने के बाद एनाबेल सदरलैंड की गेंद पर विकेटों के सामने पाई गईं. ऋचा घोष की पारी का अंत बाउंड्री पर हीदर ग्राहम के एक जबरदस्त कैच के चलते हुआ.
देविका वैद्य (11) और राधा यादव (0) कुछ खास नहीं कर सकीं. इससे भारत का स्कोर सात विकेट पर 88 रन हो गया. दीप्ति शर्मा ने आखिरी ओवर्स में 34 गेंदों में आठ चौकों और एक छक्के की मदद से 53 रन बनाए लेकिन यह रन जीत के लिए काफी नहीं थी. इस बीच ग्राहम ने देविका, राधा और रेणुका सिंह को आउट कर हैट्रिक बनाई. उन्होंने दो विकेट पारी के 13वें ओवर की आखिरी दो गेंद पर लिए तो तीसरा विकेट 20वें ओवर की पहली गेंद पर चटकाया.
Written By: Satish Kumar