● ऐसा रहा मैच का पूरा हाल:
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने वाली ब्रिसबेन हीट की शुरुआत काफी खराब रही दोनों ओपनर बहुत जल्द पवेलियन लौट गए I सैम बिलिंग्स (25) और जिम्मी पर्सन (45) रनों की मदद से ब्रिसबेन हीट 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर (137) रन ही बना सकी. मेलबर्न रेनेगेड्स की तरफ से अकेला हुसैन 3 वा टॉम रोजर्स 4 विकेट झटके.
● खराब रही मेलबर्न रेनेगेड्स की शुरुआत:
मेलबर्न रेनेगेड्स की शुरुआत काफी खराब रही I दोनों ओपनर्स पहले ही ओवर में पवेलियन लौट गए एक समय पर मेलबर्न रेनेगेड्स 3 ओवर में 14 रन पर अपने 4 विकेट गंवा चुकी थी I रसेल को पारी के तीसरे ओवर में ही मैदान पर आना पड़ा I रसेल ने पारी की शुरुआत से ही गगनचुंबी छक्कों और चौकों की बारिश कर दी और मेलबर्न रेनेगेड्स को 4 विकेट से यह मुकाबला जितवा दिया I
● माइकल नेसर ने लिया शानदार हैट्रिक:
माइकल नेसर ने पारी की शुरुआत में ही मेलबर्न रेनेगेड्स की कमर तोड़ दिया था I अपने दूसरे ही ओवर में माइकल नेसर ने हैट्रिक ले डाली I उन्होंने चारों ओर में 32 रन देकर 4 विकेट झटके पर अपनी टीम को जीत की दहलीज पर ना ले जा सके I