●नजम सेठी बनेंगे पीसीबी के नए चेयरमैन:
इससे पहले अगले साल ही रमीज राजा ने पीसीबी की चेयरमैन पद को संभाला था I अपने कार्यकाल में रमीज राजा ने भारतीय टीम को दो टी20 मैचों में हराया भी था I यही कारण है कि रमीज राजा आए दिन भारतीय क्रिकेट बोर्ड को धमकी देते थे, उनका कहना था कि अगर भारतीय टीम पाकिस्तान में होने वाले एशिया कप में खेलने नहीं आएगा तो पाकिस्तान भी भारत वर्ल्ड कप खेलने नहीं जाएगा I
अब देखना दिलचस्प होगा पाकिस्तान की नए चेयरमैन नजम सेठी क्या रुक अपनाते हैं I क्या वह भी रमीज राजा की तरह भारतीय क्रिकेट बोर्ड को आए दिन धमकी देंगे या साथ में बैठकर हाल निकालेंगे यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा I
Written By: Satish Kumar