● लगातार दो खराब आईपीएल सीजन के बावजूद निकोलस पूरण हुए मालामाल:
कहते हैं कि गौतम गंभीर अपने तेज दिमाग के लिए जाने जाते हैं I कुछ ऐसा ही इस बार के आईपीएल ऑक्शन टेबल पर दिखा जब लखनऊ सुपरजाइंट्स ने निकोलस पूरण को 16 करोड़ में खरीदा I वैसे आपको बता दें कि निकोलस पूरण का प्रदर्शन पिछले दो आईपीएल सीजन से काफी निराशाजनक रहा है I
● कुछ ऐसा रहा है निकोलस पूर्ण की आईपीएल कैरियर:
निकोलस पूरण ने अब तक अपने आईपीएल करियर में 47 मैच खेले हैं। जिसमें 151.24 की4 स्ट्राइक रेट से 912 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 4 अर्धशतकीय पारी निकली हैं। वहीं पिछले सीजन की बात करें, तो उनका प्रदर्शन साधारण रहा था। 14 मैचों में SRH के लिए पूरन ने 144.34 की स्ट्राइक रेट से 306 रन बनाए थे।
Written By: Satish Kumar