● चेन्नई सुपर किंग के लिए बेन स्टोक करेंगे विसल पोडू:
इंग्लैंड टेस्ट टीम के कप्तान को चेन्नई सुपर किंग्स ने 16 करोड़ और 50 लाख रुपए में खरीद लिया है I बेन स्टोक्स का बेस्ट प्राइस 2 करोड़ रुपए था जैसे ही उनका नाम ऑक्शन टेबल पर आया सभी क्रिकेट फ्रेंचाइजी के चेहरे पर एक हल्की सी मुस्कान आई I बेन स्टोक की बोली 2 करोड़ से कब 10 करोड़ पहुंच गया किसी को कुछ पता ही नहीं चला I आखिरकार चेन्नई सुपर किंग्स ने बेन स्टोक को अपनी झोली में ले लिया I
● अब तक आईपीएल इतिहास में कुछ ऐसी रहे बेनस्टॉक की प्रदर्शन:
बेन स्टोक्स ने अपने करियर में अब तक 43 आईपीएल मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 25.56 की औसत और 134.50 के स्ट्राइक रेट से 920 रन बनाए हैं। इसके अलावा इस ऑलराउंडर खिलाड़ी ने 28 विकेट भी चटकाए हैं। उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग में 2 अर्धशतक और 2 शतक लगाए हैं। वहीं 15 रन देकर 3 विकेट टूर्नामेंट में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।
Written By: Satish Kumar