● डेविड वॉर्नर ने किए कई रिकॉर्ड अपने नाम:
टेस्ट क्रिकेट में डेविड वॉर्नर का ये तीसरा दोहरा शतक है I
100वें वनडे मैच में शतक और 100वें टेस्ट मैच में दोहरा शतक जमाने वाले वॉर्नर दुनिया के इकलौते खिलाड़ी बने I
टेस्ट क्रिकेट में वॉर्नर ने जहां 8 हजार रनों के मुकाम को पार किया I वहीं ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं में 5 हजार रनों के मुकाम को भी पार कर डाला I
इतना ही नहीं बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया के लिए दोहरा शतक लगाने वाले डेविड वॉर्नर 5वें खिलाड़ी बने I इससे पहले बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में रिकी पोंटिंग और जस्टिन लैंगर जैसे खिलाड़ी भी दुहरा शतक जमा चुके हैं I
● इंग्लैंड टीम के धाकड़ बल्लेबाज जो रूट यह कारनामा पहले ही कर चुके हैं:
डेविड वॉर्नर से पहले 100वें टेस्ट में जो रूट ने दोहरा शतक लगाने का कारनामा किया है। उन्होंने 5 फरवरी साल 2021 में भारत के खिलाफ जो रूट ने अपने 100वें टेस्ट मैच में 218 रनों की पारी खेली थी।
● खुद की छलांग से घायल हुए डेविड वॉर्नर:
वॉर्नर जब 196 रन पर थे, तो उन्होंने चौका लगाकर अपने 200 रन पूरे किए. इसके बाद उन्होंने हवा में छलांग लगाकर जश्न मनाया I मगर इसी दौरान उन्होंने खुद को चोटिल कर लिया I इसके बाद उनको मैदान छोड़कर पवेलियन की ओर जाना पड़ा I