● एक बार फिर फेल रहे भारतीय टीम के टॉप बल्लेबाज:
दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन 17 रन पर बिना विकेट खोए पारी की शुरुआत करने उतरी टीम इंडिया जल्दी बिखर गई, केएल राहुल (10) और शुभमन गिल (20) रन बनाकर चलते बने I चेतेश्वर पुजारा (24) व विराट कोहली (24) रन बनाकर टीम इंडिया की पारी को संभालने की कोशिश किए पर वे दोनों भी जल्दी चलता बने I
● तैजुल इस्लाम ने भारतीय बल्लेबाजों को नचाया अपने इशारों पर:
बांग्लादेशी स्पिनर फैजुल इस्लाम ने भारतीय टीम के टॉप 3 बल्लेबाजों को अपने इशारों पर नचाया I एक समय पर 60 रन पर 3 विकेट खोने वाले भारतीय टीम सारे बल्लेबाजों को तैजुल इस्लाम ने ही आउट किया था I किसी भी भारतीय बल्लेबाजों को उनकी गेंद पढ़ने और समझने में परेशानी आ रही थी I
● श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत ने बचाई टीम इंडिया की डूबती हुई नैया:
भारतीय टीम के 94 रन पर 4 विकेट खोने के बाद ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर ने पारी को संभाला I टी ब्रेक होने तक ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर ने 107 रन की साझेदारी कर ली थी I ऋषभ पंत आज बेसबॉल क्रिकेट के मूड में ही आए थे I टी ब्रेक तक ऋषभ पंत छह चौके और 5 छक्के की मदद से ताबड़तोड़ 84 रन बनाए वहीं दूसरी ओर श्रेयस अय्यर कि संभाली हुई पारी रही उन्होंने भी 64 रन बनाए I लंच के बाद भारतीय टीम ने 25 ओवर में 140 रन बनाए और एक भी विकेट नहीं गवा ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर ने बांग्लादेशी गेंदबाजों के पसीने छुड़ा दिए I