IND vs AUS Hockey: ऑस्ट्रेलिया ने चौथे मैच में भारत को 5-1 से हराया, 3-1 की अजेय बढ़त हासिल की
चौथे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 5-1 से करारी शिकस्त दी। इस हार के साथ ही ऑस्ट्रेलियाई टीम ने सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। आखिरी मैच रविवार को खेला जाएगा।
भारतीय हॉकी टीम फिलहाल ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर है। वहां दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज के चौथे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 5-1 से करारी शिकस्त दी। इस हार के साथ ही ऑस्ट्रेलियाई टीम ने सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। आखिरी मैच रविवार को खेला जाएगा।
एडिलेड में खेले गए मुकाबले में भारत ने पहले दो क्वार्टर में शानदार खेल दिखाया। पहले क्वार्टर में भारतीय टीम ने डिफेंसिव अप्रोच अपनाया और हरमनप्रीत एंड कंपनी ने कोई गोल नहीं होने दिया। दूसरे क्वार्टर में 25वें मिनट में दिलप्रीत सिंह ने गोल दाग टीम इंडिया को 1-0 की बढ़त दिलाई।
हालांकि, दूसरे क्वार्टर के अंत में भारतीय डिफेंस लड़खड़ा गई। 29वें मिनट में ऑस्ट्रेलिया के जेरेमी हेवार्ड ने गोल दागा। इसके बाद 30वें मिनट में जेक वेटॉन ने गोल कर हाफ टाइम तक ऑस्ट्रेलियाई टीम को 2-1 की बढ़त दिला दी थी। हाफ टाइम के बाद ऑस्ट्रेलिया ने काउंटर अटैक की बौछार कर दी। 34वें मिनट में टॉम विकहैम और 41वें मिनट में हेवार्ड ने गोल कर तीसरे क्वार्टर के समाप्त होने तक बढ़त 4-1 की कर दी।
आखिरी क्वार्टर में मैट डॉसन ने 54वें मिनट में भारतीय गोलकीपर कृष्ण पाठक को छकाते हुए लो वॉली स्ट्राइक पर गोल किया। इसके बाद दोनों में से कोई टीम गोल नहीं कर सकी। इस तरह ऑस्ट्रेलिया ने 5-1 से मैच और सीरीज दोनों अपने नाम की। इससे पहले तीसरे मैच में टीम इंडिया ने 4-3 से जीत हासिल की थी। पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 5-4 से और दूसरे मैच में 7-4 से हराया था।