Type Here to Get Search Results !

BBL 2022: मात्र 15 रनों पर समेटी पारी. सिडनी थंडर ने किया अनचाहा रिकॉर्ड अपने नाम.

शर्मनाक हार के साथ सिडनी थंडर ने किया अनचाहा रिकॉर्ड अपने नाम, मात्र 15 रनों पर समेटी पारी.



Image Credit: BBL Cricket


ऐसा रहा इस मैच का पूरा हाल:


पहले बल्लेबाजी करते हुए एडिलेड स्ट्राइकर्स की टीम बड़ा स्कोर खड़ा करने में नाकाम रही। एडिलेड ने निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट पर 139 रनों का स्कोर खड़ा किया। एडिलेड के लिए डी ग्रेन्डहोम और क्रिस लिन ने उपयोगी पारी खेलीं। वहीं सिडनी के लिए फजल फारुकी ने 3 विकेट लिए, जबकि गुरिंदर संधू, ब्रेन्डन डोगेट और डेनियल सेम्स को 2-2 विकेट प्राप्त हुए। 

जबाब में दिग्गज खिलाड़ियों से लैस सिडनी थंडर केवल 15 रनों पर सिमट गई। पूरी टीम ने कुल मिलाकर 35 गेंदों का ही सामना किया। सिडनी का कोई भी बल्लेबाज दो अंकों में नहीं पहुँच पाया। निचले क्रम के खिलाड़ी ब्रेन्डन डोगेट के 4 रन टीम के किसी बल्लेबाज का टॉप स्कोर रहा। एडिलेड की ओर से हेनरी थॉर्नटन ने 3 रन देकर 5 विकेट लिए, तो वहीं वेस अगर ने 6 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए। 1 विकेट मैथ्यू शॉर्ट के हिस्से आया।

Image Credit: BBL Cricket


 सिडनी थंडर ने किया अनचाहा रिकॉर्ड अपने नाम


इस शर्मनाक प्रदर्शन के जरिए सिडनी थंडर ने एक नया अनचाहा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। सिडनी की टीम ने महज 15 रन ही बनाए। जो पुरुष वर्ग में टी20 का सबसे छोटा स्कोर है। इससे पहले ये रिकॉर्ड टर्की की टीम के नाम था, जिसने 2019 में चेक गणराज्य के खिलाफ मात्र 21 रन बनाए थे। एक पारी में सबसे कम गेंदे खेलने का रिकॉर्ड भी सिडनी की टीम ने अपने नाम कर लिया। 

बिग बैश लीग में किसी भी टीम द्वारा बनाया गया ये सबसे छोटा टोटल है। इससे पहले ये रिकॉर्ड मेलबर्न रेनीगेड्स की टीम के नाम था। जो 2015 में 57 रनों पर ढेर हुई थी। लेकिन सिडनी थंडर ने उस रिकॉर्ड को तोड़ते हुए आज ये शर्मनाक अपने नाम कर लिया। एलेक्स हेल्स, राइली रोसो, डेनियल सेम्स और किस ग्रीन जैसे खिलाड़ी भी अपनी टीम को इस शर्मनाक स्थिति से नहीं बच पाए।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.