FIFA World Cup : सिर्फ 5 मिनट में मोरक्को की मजबूत दीवार गिरा कर फ्रांस ने फाइनल में बनाई जगह, 60 साल बाद हुआ ये करिश्मा
कतर में जारी फीफा वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल में एक बार फिर से फ्रांस का जादू चला और मोरक्को की मजबूत दीवार को शुरुआती पांच मिनट में ही धाराशाई करके उनकी टीम ने इस देश पर अपनी बादशाहत कायम रखी. मोरक्को पर 1912 से 1956 के बीच फ्रांस का शासन रहा था. अब वर्ल्ड कप में भी फ्रांस ने मोरक्को को 2-0 से हराकर लगातार दूसरी बार फाइनल में जगह बना डाली. इस तरह वर्ल्ड कप के इतिहास के 60 साल बाद कोई डिफेंडिंग चैंपियन टीम अब फाइनल खेलेगी. इससे पहले ब्राजील ने 1958 वर्ल्ड कप जीतने के बाद 1962 फीफा वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह बनाई थी. अब फ्रांस का सामना फाइनल में लियोनल मेसी की अर्जेंटीना से होगा. वहीं फीफा वर्ल्ड कप के इतिहास में पहली बार बतौर अफ्रीकी टीम होते हुए सेमीफाइनल खेलने वाली मोरक्को का फाइनल में जाने का सपना धरा रह गया.
- 5 मिनट में ही धाराशाई हुई मोरक्को की दीवार
मैच की शुरुआत के दौरान ही फ्रांस को दो बड़े झटके लगे. उसकी टीम से अभी तक फीफा वर्ल्ड कप में धमाल मचाने वाले एड्रियन रैबियो और डायोट उप्मेकानो बीमार पड़ने के चलते मैच से बाहर हो गए. ये दोनों मिडफील्ड में अभी तक खेल रहे थे. हालांकि इसके बावजूद फ्रांस ने अल बायत स्टेडियम में मोरक्को की दीवार को भेदने में देर नहीं लगाई और मैच के 5वें मिनट में ही उसके थियो हर्नांडेज़ ने शानदार गोल दागकर फ्रांस को मैच में 1-0 से आगे कर डाला. इस तरह अभी तक फीफा वर्ल्ड कप 2022 में एक भी गोल ना खाने वाली मोरक्को के 5 खिलाड़ियों से सजा मजबूत डिफेंस शुरुआत में कमजोर पड़ गया. मोरक्को की टीम अभी तक एक भी गोल नहीं खाई थी बल्कि एक आत्मघाती गोल ही उसके खिलाड़ी से हो गया था.