कौन है इंग्लैंड के लिए सबसे कम उम्र में डेब्यू करने वाले 18 साल के रेहान अहमद:
18 वर्षीय रेहान अहमद इंग्लैंड के बॉलिंग ऑलराउंडर हैं। जिनका नाम इंग्लैंड ने कल से शुरू हो रहे तीसरे टेस्ट के लिए प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है। रेहान 18 साल 126 दिन की उम्र में तीसरे टेस्ट में डेब्यू करते हुए इंग्लैंड के सबसे युवा खिलाड़ी बन जाएंगे। रेहान पाकिस्तान मूल के ब्रिटिश खिलाड़ी हैं। जो दाएं हाथ से बल्लेबाजी और लेग स्पिन गेंदबाजी करते हैं।
घरेलू क्रिकेट में लीस्टरशायर की ओर से खेलने वाले रेहान ने अभी ज्यादा क्रिकेट नहीं खेला है। लेकिन उन्हें एक प्रतिभाशाली क्रिकेटर माना जाता है। 17 दिसंबर को मैदान पर उतरते ही रेहान ब्रायन क्लोज का 73 साल पुराना रिकॉर्ड अपने नाम कर देंगे। क्लोज ने 1949 में जब न्यूजीलैंड के खिलाफ मैनचेस्टर में टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया था तब वह 18 साल और 149 दिन के थे।
इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच 3 टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा मैच 17 दिसंबर से खेला जाएगा। ये मैच कराची के नेशनल स्टेडियम में होगा। सीरीज के पहले दोनों मैच जीतकर इंग्लैंड ने सीरीज पर पहले ही कब्जा कर लिया है। ये मैच अब पाकिस्तान के लिए अपनी साख बचाने का आखिरी मौका होगा। वहीं दूसरी ओर इंग्लैंड की निगाहें क्लीन स्वीप पर होंगी। वो इस मैच को जीतकर सीरीज 3-0 से अपने नाम करने को देखेगा।