● नागालैंड की टीम को सिर्फ 25 रनों पर ही समेट दिया
रणजी ट्रॉफी के 2022-23 सीजन में उत्तराखंड के स्पिन गेंदबाजों ने हाहाकार मचाते हुए टीम को दमदार जीत दिलाई. उत्तराखंड ने ग्रुप-ए के अपने पहले मैच में नागालैंड की टीम को सिर्फ 25 रनों पर ही समेट दिया. जिसके चलते ये मैच सभी का ध्यान आकर्षित कर रहा है. नागालैंड के सात बल्लेबाज दूसरी पारी में अपना खाता नहीं होल सके और उनकी टीम 200 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए महज 25 रनों पर ढेर हो गई. जिससे उत्तराखंड ने 174 रनों की जीत से आगाज किया. उनकी तरफ से दूसरी पारी में पांच विकेट स्पिनर मयंक मिश्रा तो चार विकेट अन्य स्पिनर स्वप्निल सिंह ने लेकर नागालैंड को बुरी हार के लिए मजबूर कर डाला.
25 रन पर सिमटी नागालैंड
अब दूसरी पारी में नागालैंड जब बल्लेबाजी करने उतरी तो बल्लेबाजी में 88 रनों की नाबाद पारी खेलने वाले स्वप्निल ने गेंदबाजी में धार दिखाई और चार विकेट चटकाए. जबकि उनके साथी मयंक ने भी पांच विकेट लेकर नागालैंड के बल्लेबाजों को क्रीज पर टिकने ही नहीं दिया. नागालैंड का पहला विकेट बिना रनों के खाता खुले ही गिर गया था. इसके बाद देखते ही देखते 7 रन पर उनके पांच विकेट गिर चुके थे. इसके बाद भी हालांकि उनकी तरफ से कोई भी बल्लेबाज मयंक और स्वप्निल की घातक फिरकी का सामना नहीं कर सका और पूरी टीम 25 रनों पर ही सिमट गई. इस दौरान नागालैंड के 7 बल्लेबाज खाता नहीं खोल सके जबकि सिर्फ एक बल्लेबाज ही 10 रन बना सका. मयंक और स्वप्निल दोनों ही लेफ्ट आर्म स्पिनर हैं. जिन्होंने नागालैंड की पूरी टीम को मिलकर समेट दिया और उत्तराखंड को 174 रनों की बड़ी जीत दिला डाली.