Type Here to Get Search Results !

पाकिस्तान के धाकड़ क्रिकेटर का संन्यास, ये मैच होगा आखिरी.

● अली ने क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया.


Image Credit: Twitter/PCB 


पाकिस्तान के सबसे सफल बल्लेबाजों में से एक अजहर अली ने क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया है. प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसका ऐलान करते हुए अजहर ने कहा कि, अपने देश का प्रतिनिधित्व करना गर्व की बात है. जब आप संन्यास का ऐलान करते हैं तो ये काफी मुश्किल होता है लेकिन मुझे लगता है कि टेस्ट क्रिकेट से रिटायर होने का यही अच्छा मौका है. अजहर ने अपनी रिटायरमेंट स्पीच में कहा कि, मेरे इस सफर में मेरा कई लोगों ने साथ दिया है. इसमें मेरे परिवार के लोग भी शामिल हैं. अगर वो मेरा साथ नहीं देते तो मैं जहां आज खड़ा हूं वहां शायद नहीं होता. मैं अपने माता- पिता, पत्नी, भाई बहन और बच्चों का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं.

अजहर के रिकॉर्ड:


बता दें कि अजहर ने 96 मैचों में कुल 7097 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका औसत 42.49 का रहा है. अजहर पाकिस्तान की तरफ से टेस्ट में पांचवें सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. उनसे आगे यूनिस खान, जावेद मियांदाद, इंजमाम उल हक और मोहम्मद युसूफ हैं. साल 2010 में अजहर ने 25 साल की उम्र में टेस्ट में डेब्यू किया था. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ अपना डेब्यू किया था और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लॉर्ड्स के मैदान पर अपना पहला अर्धशतक जड़ा था,. इसके बाद उन्होंने 34 और अर्धशतक जमाए. वहीं उनके नाम 19 शतक भी हैं.

Image Credit: Pakistan Cricket Board


तिहरा शतक जड़ने वाले इकलौते पाकिस्तानी बल्लेबाज


बता दें कि अजहर पाकिस्तान के इकलौते ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने पिंक बॉल टेस्ट में तीहरा शतक जड़ा है. ये कारनामा उन्होंने साल 2016 में दुबई में वेस्टइंडीज के खिलाफ किया था. टेस्ट क्रिकेट में अजहर का ये अब तक का सबसे बड़ा स्कोर हैं.

 

12 साल के करियर में अजहर ने दो दोहरे शतक जड़े हैं. वहीं अजहर ने 9 टेस्ट में पाकिस्तान के लिए कप्तानी की है. इसमें साल 2016 और 2020 शामिल है. अजहर साल 2018 में ही वनडे से रिटायर हो चुके हैं. वो टीम को 2017 चैंपियंस ट्रॉफी पर भी कब्जा कर चुके हैं. अजहर अली ने कहा कि, इंग्लैंड के खिलाफ शनिवार को शुरू होने वाला तीसरा टेस्ट उनका आखिरी टेस्ट होगा.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.