Type Here to Get Search Results !

IND vs AUS : रोमांचक मुकाबले में भारतीय महिला टीम को चौथे t20 मैच में करना पड़ा हार का सामना

● ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टी20 में कैसे हारी महिला टीम इंडिया.


Image Credit: BCCI Women's Cricket
  

● 4th टी-20 मैच का हाल:


ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज के रोमांचक चौथे टी20 मैच में महिला टीम इंडिया (Women's Team India vs Australia) काफी करीब आकर सात रनों से हार गई. जिसके चलते ऑस्ट्रेलिया ने अब पांच मैचों की टी20 सीरीज पर 3-1 से कब्जा जमा लिया है. ऐसे में मैच के बाद महिला टीम इंडिया की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने बताया कि मैच के किस ओवर में महिला टीम इंडिया पीछे रह गई. जिसके चलते उसे अहम मैच के साथ सीरीज भी हाथ से गंवानी पड़ी.

● 18वें ओवर में पलटी बाजी :

 हरमन के आउट होने के बाद अंत में रिचा घोष ने 19 गेंद में दो छक्के और चार चौके से 210.52 की स्ट्राइक रेट से 40 रनों की नाबाद पारी खेली. हालांकि वह महिला टीम इंडिया को जीत नहीं दिला सकी. रिचा के साथ दीप्ति शर्मा भी अंत तक 8 गेंद में दो चौके से 12 रन पर नाबाद रहीं. इस तरह रिचा और दीप्ति के बारे में हरमन ने आगे कहा, "मेरे आउट होने के बाद हालांकि मुझे रिचा और दीप्ति पर पूरा भरोसा था. मगर पारी के 18वें ओवर में जब तीन रन ही बने. उसी समय मैच हमारी पकड़ से निकल गया."

 

बता दें कि महिला टीम इंडिया को अंतिम तीन ओवर में जीत के लिए 41 रन की दरकार थी. मगर उनकी टीम 18वें ओवर में तीन रन और 19वें ओवर में 18 रन मिलाकर कुल 21 रन ही बना सकी. जिसके चलते अंतिम ओवर में 20 रन की दरकार थी और वह 12 रन ही बना सकी. इस तरह महिला टीम इंडिया को नजदीकी मैच 7 रन से हार का सामना करना पड़ा.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.