● एमबाप्पे की स्पीड, मेसी का मैजिक … FIFA का ये फाइनल अवेंजर एंडगेम से कम रोचक नहीं होगा:
फीफा वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में फ्रांस का सामना अर्जेंटीना से होना है. फाइनल मुकाबले में दो स्टार्स के बीच दिलचस्प जंग होने होने जा रही है. एक हैं फ्रांस के युवा खिलाड़ी किलियन एमबाप्पे और दूसरे अर्जेंटीना के कप्तान लियोनेल मेसी. मेसी और एमबाप्पे पीएसजी के लिए एक साथ क्लब फुटबॉल खेलते हैं.
फीफा वर्ल्ड कप 2022 अपने समापन की ओर बढ़ चला है. इसी कड़ी में 18 दिसंबर (रविवार) को लुसैल स्टेडियम में फाइनल मुकाबला खेला जाना है. इस फाइनल मुकाबले में अर्जेंटीना और फ्रांस की टीम आमने-सामने होंगी. अर्जेंटीना ने क्रोएशिया, जबकि फ्रांस ने मोरक्को को हराकर महामुकाबले में अपनी जगह बनाई है. फ्रांस की टीम मौजूदा चैम्पियन है और वह तीसरी बार खिताब जीतने की कोशिश करेगी. वहीं, अर्जेंटीना टीम भी 36 साल के सूखे को खत्म कर तीसरी बार चैम्पियन बनना चाहेगी.
मेसी और एमबाप्पे के बीच होगी टक्कर:
फाइनल मुकाबले में दो स्टार्स के बीच दिलचस्प होने होने जा रही है. एक फ्रांस के किलियन एमबाप्पे और दूसरे अर्जेंटीनी कप्तान लियोनेल मेसी. खास बात यह है कि मेसी और एमबाप्पे फ्रेंच क्लब पीएसजी के लिए क्लब फुटबॉल खेलते हैं. मेसी और एमबाप्पे ने अबतक कमाल का खेल दिखा पा रहे हैं जिसके चलते दोनों की ही टीम इस महामुकाबले के लिए क्वालिफाई करने में सफल रही है.
दोनों ही प्लेयर 'गोल्डन बूट' की रेस में:
मेसी और एमबाप्पे की उम्र में लगभग 12 साल का फासला है. ऐसे में दोनों की तुलना करना फिलहाल सही नहीं होगा. ये अलग बात है कि एमबाप्पे अपनी टीम के लिए वर्ल्ड कप खिताब जीत चुके हैं, वहीं मेसी को पहले खिताब का इंतजार है. दोनों खिलाड़ियों का मौजूदा प्रदर्शन बताता है कि एक शेर है तो दूसरा सवा शेर. मेसी और एमबाप्पे 'गोल्डन बूट' की रेस में सबसे आगे हैं. 23 साल के एमबाप्पे ने फीफा वर्ल्ड कप में छह मैचों में अबतक पांच गोल किए हैं. एमबाप्पे ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक, जबकि डेनमार्क और पोलैंड के खिलाफ दो-दो गोल किए थे. वहीं, मेसी ने भी छह मुकाबलों में पांच गोल दागे हैं. मेसी ने सऊदी अरब, मेक्सिको, ऑस्ट्रेलिया और नीदरलैंड के खिलाफ गोल दागा था.