● मोरक्को Vs क्रोएशिया फुटबॉल मैच की हाईलाइट:
![]() |
Image Credit: FIFA world cup |
साल 2018 वर्ल्ड कप की रनर अप रहने वाली क्रोएशिया ने इस बार भी दमदार खेल दिखाया और तीसरे स्थान के लिए मोरक्को को 2-1 से धूल चटाई. जिसके चलते सेमीफाइनल मैच में अर्जेंटीना से हारने वाली क्रोएशिया ने अब तीसरे स्थान से अपने फीफा वर्ल्ड कप 2022 के अभियान को समाप्त किया है. वहीं अफ्रीका से आने वाली मोरक्को की टीम पहली बार सेमीफाइनल तक पहुंची थी. मगर फ्रांस से हार के बाद उन्हें एक और हार का सामना करना पड़ा. जिसके चलते मोरक्को ने वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे बेस्ट प्रदर्शन किया और चौथे स्थान पर अपना अभियान समाप्त किया.
9 मिनट में दागे गए दो गोल:
कतर के खलीफा इंटरनेशनल स्टेडियम में जैसे ही तीसरे स्थान के लिए क्रोएशिया और मोरक्को के बीच किकऑफ हुआ. उसके बाद दोनों टीमों ने एक दूसरे पर अटैक करना शुरू कर डाला. इसका पहला रिजल्ट क्रोएशिया को मिला और उसने मोरक्को के मजबूत डिफेंस को भेदते हुए मैच के 7वें मिनट में ही जोस्को गवार्डिओल ने पहला गोल कर डाला. हालांकि एक गोल की बढ़त क्रोएशियाई टीम ज्यादा देर तक नहीं रख सकी और मोरक्को के अचरफ दारी ने दो मिनट बाद ही यानि मैच के 9वें मिनट में गोल करके मोरक्को को 1-1 की बराबरी पर ला दिया.
●42वें मिनट में क्रोएशिया ने फिर दिखाया दम:
इस तरह 9 मिनट के भीतर ही फैंस को जहां दो गोल देखने को मिले. इसके बाद क्रोएशिया ने फिर से अफ्रीकी टीम को घेरना शुरू कर दिया. जिसका नतीजा एक बार फिर से उन्हें पहले हाफ के समाप्त होने से ठीक पहले मिला. मैच के 42वें मिनट में इस बार क्रोएशिया के लिए मिस्लाव ओरसिच ने अपने पैरों से जादू चलाया और मैच का तीसरा जबकि क्रोएशिया के लिए दूसरा गोल कर डाला. जिससे क्रोएशिया ने पहले हाफ के अंत तक बढ़त को 2-1 से बनाए रखा.
● दूसरे हाफ में नहीं हुआ कोई भी गोल:
मैच के दूसरे हाफ में 2-1 की बढ़त के साथ उतरी क्रोएशिया के डिफेंस ने मजबूत खेल दिखाया और वह मोरक्को के खिलाड़ियों को गोल करने का ज्यादा मौक़ा नहीं दे रहे थे. वहीं पहले हाफ के बाद दूसरे हाफ में क्रोएशिया के खिलाड़ी मोरक्को के डिफेंस को भेद भी नहीं सके. जिसके चलते दूसरे हाफ में एक भी गोल नहीं हुआ. पूरे मैच के दौरान क्रोएशिया ने जहां कुल 12 शॉट्स लगाए और उसमें से चार टारगेट पर गए पर और दो में गोल भी मिला. इसके मुकाबले मोरक्को ने 9 शॉट्स लगाए. जिसमें से सिर्फ दो ही टारगेट पर लगे मगर एक गोल ही मिल सका. जिसके चलते क्रोएशिया ने अंतिम सीटी बजने तक मैच को 2-1 से अपने नाम कर डाला. वहीं बेल्जियम, स्पेन और पुर्तगाल जैसी धाकड़ टीमों को हराने वाली मोरक्को का सफर चौथे स्थान पर समाप्त हुआ. वह अफ्रीका से आने वाली पहली ऐसी टीम बनी. जिसने चौथे स्थान पर फीफा वर्ल्ड कप में जगह बनाई.