● नजम सेठी ने दिए तोल - मोल के जवाब:
जब नजम सेठी से इंडिया और पाकिस्तान के मामले में प्रश्न पूछे गए तो नजम सेठी बहुत संभल कर जवाब दिए उनका कहना था कि अभी यह बहुत जल्दी होगा यह तय करना या बताना कि पाकिस्तान हिंदुस्तान से वर्ल्ड कप मैच खेलेगा या नहीं I उनका कहना था उनको नहीं पता कि पिछले चेयरमैन यानी "रमीज राजा" ने क्या प्लान बनाया था I नजम सेठी के मुताबिक अभी इस बात पर कोई एक्शन नहीं लिया गया है I उनका कहना था जो हुकूमत उनको कहेगी वही फैसला लिया जाएगा I
● नजम सेठी ने खारिज किए एक्स चेयरमैन रमीज राजा की बेतुके बयान:
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के पुराने चेयरमैन रमीज राजा इंडिया और पाकिस्तान के मामले में हमेशा ही भारतीय टीम को धमकी देते हुए नजर आते थे l आए दिन हमेशा ही अपने बेतुके बयान से खबरों में रहते थे I एक बार उन्होंने यहां तक कह दिया था कि अगर भारतीय टीम पाकिस्तान में एशिया कप खेलने नहीं आएगा तो पाकिस्तान की टीम भी भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप में हिस्सा नहीं लेगी I जब नजम सेठी पर से इस बारे में प्रश्न पूछा गया तो उनका कहना साफ था कि ऐसा कुछ होने वाला नहीं है जो उनकी हुकूमत उनसे करने को कहेगी, वो वही करेंगे I उनका कहना था कि भारत और पाकिस्तान के मामले में हुकूमत ही फैसला लेती है l