Type Here to Get Search Results !

IND VS BAN: पहले दिन फेल रहे बांग्लादेशी टाइगर अश्विन और उमेश यादव ने झटके चार चार विकेट

ढाका में खेले जाने वाले दूसरे और आखिरी टेस्ट मैच में बांग्लादेश के शुरुआत ठीक नहीं रही I बांग्लादेशी टाइगर 227 रन पर ऑल आउट हो गए I बांग्लादेश की तरफ से मोमिन हक ने सर्वाधिक 84 रन की पारी खेली जिसमें 12 चौके और एक शानदार छक्का शामिल रहा l टीम इंडिया की ओर से 10 साल बाद खेल रहे जयदेव उनादकट ने 2 विकेट झटके टीम इंडिया के द एक्सप्रेस वे कहे जाने वाले उमेश यादव ने 4 विकेट व क्रिकेट चैस मैन कहे जाने वाले आर अश्विन ने 4 विकेट झटके.

Image Credit: Twitter/ BCCI 


विवादों के साथ शुरू हुआ मैच:

 टॉस के समय जब भारतीय कप्तान केएल राहुल ने प्लेइंग इलेवन का खुलासा किया तो क्रिकेट जगत के सारे एक्सपर्ट आश्चर्यचकित रहे I कुलदीप यादव को उनका ड्रॉप करना सबको आश्चर्यचकित कर के रख दिया था I उनके स्थान पर जयदेव उनादकट को टीम इंडिया में पूरे 10 साल बाद मौका मिला था I 

ऐसा रहा मैच का हाल : 

भारतीय टीम के लिए दूसरे टेस्ट का पहला दिन काफी अच्छा रहा I भारतीय टीम ने बलादेशी टीम को तीसरे सेशन में ही ऑल आउट कर दिया I टॉस जीतकर लिटन दास ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था I बांग्लादेश ओपनर ज्यादा कुछ खास कर नहीं पाए और जल्दी पवेलियन लौट गए l लंबे अरसे बाद टेस्ट टीम में वापसी कर रहे जयदेव उनादकट शानदार गेंदबाजी की वहीं दूसरी ओर उमेश यादव और आर अश्विन ने अपने अनुभव का इस्तेमाल किया और चार चार विकेट अपनी झोली में डाले I बांग्लादेश की तरफ से मोमिनुल हक ने पारी को संभाला लेकिन वह भी ज्यादा कुछ खास कर नहीं पाए I लिटन दास और मुस्तफिजुर रहीम ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करने के मूड में आए थे पर वह भी कुछ खास नहीं कर सके I 

ताश के पत्तों की तरह बिखर गए बांग्लादेशी पूछल्ले बल्लेबाज:

एक समय बांग्लादेशी टीम  (213/5) रन बनाकर  एक अच्छे स्कोर की तरफ बढ़ रही थी I लेकिन आर अश्विन और उमेश यादव की घातक गेंदबाजी ने बांग्लादेशी टीम को 227 रन पर ही अलाउड कर दिया I पहले दिन के खेल खत्म होने तक भारतीय टीम 8 ओवर में बिना विकेट खोए 19 रन बनाकर अच्छी स्थिति में है I 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.