Type Here to Get Search Results !

कौन है देवदत्त पडिक्कल? क्यों मिला धर्मशाला टेस्ट में डेब्यू का मौका

Devdutt Padikkal Debut : भारत और इंग्लैंड के बीच धर्मशाला टेस्ट मैच में डेब्यू करने वाले कौन है देवदत्त पडीक्क्ल? और उन्हें क्यों मिला टीम इंडिया में डेब्यू करने का मौका.


Image Credit: Google.com

कौन है देवदत्त पडिक्कल ?

 देवदत्त पडिक्कल की बात करें तो उनका जन्म साल 2000 में केरला में हुआ था. इसके बाद देवदत्त पडिक्कल ने क्रिकेट को करियर के रूप में चुन और ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए आईपीएल तक का भी रास्ता तय कर डाला. आईपीएल में पहले विराट कोहली वाली रॉयल चैलंजर्स बैंगलोर के लिए बेहतरीन बल्लेबाजी से देवदत्त पडिक्कल ने नाम बनाया और इसके बाद राजस्थान रॉयल्स में चले गए लेकिन इस सीजन केएल राहुल वाली लखनऊ सुपर जायंट्स ने उन्हें ट्रेड कर लिया. 23 साल के हो चुके पडिक्कल ने घरेलू क्रिकेट में रनों का अंबार लगाया, जिसके चलते उन्हें टीम इंडिया से बुलावा आया.

92 की औसत से पडिक्कल ने बरसाए रन

पडिक्कल ने इस रणजी सीजन 6 पारी में 92 की औसत से 556 रन ठोक डाले थे. जिसमें उन्होंने तीन दमदार शतक जड़े और 193 रनों की पारी उनकी बेस्ट रही. इतना ही नहीं तमिलनाडु के खिलाफी रणजी ट्रॉफी के मुकाबले में जब भारतीय चयनकर्ता अजीत अगरकर मैच के दौरान स्टैंड्स में थे तो उनके सामने पडिक्कल ने 151 रनों की पारी खेली और यहीं से उनका चयन लगभग तय हो गया था.

जबकि इसके बाद इंडिया ए के लिए खेलते हुए उन्होंने अहमदाबाद के मैदान में इंग्लैंड लायंस के सामने 65, 21 और 105 रनों की पारी खेली थी. पडिक्कल कर्नाटक की टीम से अभी तक 31 फर्स्ट क्लास मैचों में 2227 रन बना चुके हैं. जबकि भारत के लिए दो टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में उनके नाम 38 रन दर्ज हैं.

भारत-इंग्लैंड सीरीज में 7 खिलाड़ियों का हुआ डेब्यू

 इस तरह जैसे ही इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में पडिक्कल को डेब्यू कैप अश्विन ने सौंपी. इसके साथ ही वह भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट खेलने वाले 314वें खिलाड़ी बन गए.

जबकि इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के दौरान डेब्यू करने वाले पांचवें खिलाड़ी बने. इससे पहले इंग्लैंड के खिलाफ जारी सीरीज के दौरान भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में रजत पाटीदार, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल और आकाश दीप डेब्यू कर चुके हैं. जबकि इंग्लैंड के लिए स्पिनर टॉम हार्टली और शोएब बशीर ने डेब्यू किया. 


स्टोरी हाइलाइट्स:

  • Devdutt Padikkal Debut : भारत के लिए डेब्यू करने वाले कौन है देवदत्त पडीक्क्ल?
  • Devdutt Padikkal Debut : देवदत्त पडीक्क्ल को टेस्ट टीम इंडिया में किसकी जगह मौका मिला
Written By: Satish Kumar



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.