Type Here to Get Search Results !

रिकॉर्ड ओपनिंग साझेदारी से गुजरात ने जीता टूर्नामेंट का पहला मुकाबला

 WPL 2024: बेथ मूनी और लौरा वोलवॉर्ट की रिकॉर्ड 140 रन की साझेदारी की बदौलत गुजरात जायंट्स ने आरसीबी को 19 रन से हराकर टूर्नामेंट का पहला मुकाबला जीत लिया है.


फोटो कैप्शन: गुजरात जायंट्स की टीम

लौरा- मूनी ने की रिकॉर्ड ओपनिंग साझेदारी

 गुजरात जायंट्स की पारी की बात करें तो टीम की तरफ से लॉरा वोलवार्ट और कप्तान बेथ मूनी ने पारी की शुरुआत की. दोनों ने टीम को पहली बार टूर्नामेंट में धांसू शुरुआत दी और वीमेंस प्रीमियर लीग की दूसरी सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी बनाई. दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 140 रन की ओपनिंग साझेदारी बनाई.

ऐसे में टीम का पहला विकेट 13वें ओवर में गिरा जब वोलवॉर्ट 76 रन पर रनआउट हो गईं. इसके बाद क्रीज पर पहले से ही सेट बल्लेबाज बेथ मूनी का साथ देने फीबे लिचफील्ड आईं. दोनों ने मिलकर टीम के स्कोर को 192 रन तक पहुंचाय. लेकिन लिचफील्ड भी 18 रन पर रनआउट हो गईं. इस तरह दो रनआउट ने टीम को बैकफुट पर ढकेल दिया.

इसके बाद और कोई बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाई. लेकिन मूनी अंत तक नाबाद रहीं. मूनी ने 51 गेंद पर 12 चौके और 1 छक्के की मदद से कुल 85 रन ठोके. वहीं लौरा ने 45 गेंद पर 76 रन बनाए जिसमें 13 चौके शामिल थे.


रिचा घोष और वेयरहैम ने किया कमाल

36 गेंद पर आरसीबी को 95 रन की जरूरत थी और क्रीज पर रिचा घोष और जॉर्जिया वेयरहैम थीं. ऐसे में दोनों ने बल्ले से धमाका करना शुरू कर दिया. रिचा ने 21 गेंद पर 30 रन ठोके. वहीं वेयरहैम की तूफानी बल्लेबाजी देख लग रहा था कि वो मैच पलट देंगी लेकिन ऐसा नहीं पो पाया. वेयरहैम ने हालांकि फैंस का खूब मनोरंजन किया.

इस बल्लेबाज ने 22 गेंद पर 48 रन ठोके. अपनी पारी में वेयरहैम ने 6 चौके और 2 छ्क्के लगाए लेकिन अंत में वो रनआउट हो गईं. ऐसे में टीम को बाकी की बल्लेबाजों से कोई उम्मीद नहीं बची और इस तरह आरसीबी की हार मिली. गुजरात की तरफ से एश्ले गार्डनर ने 2, कैथरीन ब्राइस ने 1 और तनुजा कंवर ने 1 विकेट लिया.

स्टोरी हाइलाइट्स:

  • WPL 2024: गुजरात जायंट्स ने वीमेंस प्रीमियर लीग का पहला मुकाबला जीत लिया है
  • WPL 2024: गुजरात ने आरसीबी को 19 रन से हरा दिया

Written By : Satish Kumar

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.