रणजी के रण में भी चमके ईशान
ईशान किशन का शानदार प्रदर्शन जारी है। हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ दोहरा शतक जड़ने वाले युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ने 5 दिन के अंदर एक और शानदार शतक ठोक दिया है। झारखंड के लिए खेलते हुए रणजी ट्रॉफी के मुकाबले में ईशान ने केरल के खिलाफ पहली पारी में सैंकड़ा जमाया।
केरल के खिलाफ उन्होंने 195 गेंदों पर 9 चौके और 8 छक्कों की मदद से 132 रन की पारी खेली। 24 वर्षीय बैटर ने 170 गेंदों पर अपना शतक पूरा कर लिया था। झारखंड ने अपने शुरुआती 4 विकेट 114 रन के स्कोर पर गंवा दिए थे।
10 दिसंबर को लगाया था दोहरा शतक
बांग्लादेश दौरे पर आखिरी वनडे मैच में ईशान किशन को प्लेइंग-11 का टिकट मिला था और उन्होंने इतिहास रचते हुए 50 ओवर फॉर्मेट में सबसे तेज दोहरा शतक लगाने का कीर्तिमान स्थापित किया। किशन ने सिर्फ 126 गेंदों पर अपना दोहरा शतक पूरा किया।
ईशान को टीम इंडिया के भविष्य के रूप में देखा जा रहा है। अभी तक यब खिलाड़ी भारत के लिए 10 एकदिवसीय मैचों में 53 की औसत से कुल 477 रन बना चुका है। 21 T20I मुकाबलों में भी उनके नाम पर 129.16 के स्ट्राइक रेट से 589 रन दर्ज है।